- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
Varanasi News: गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा से छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया माता मंदिर के पास स्थित A टू Z गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना 15 अगस्त की रात की है। छात्रा ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।
फरवरी में इसी हॉस्टल में संदिग्ध सुसाइड
गौरतलब है कि इसी हॉस्टल में इस साल फरवरी में एक छात्रा ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हॉस्टल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
BHU में भी हाल ही में छेड़खानी
चार दिन पहले BHU की एमबीबीएस छात्रा के साथ भी छेड़खानी हुई थी। बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा व उसके दोस्तों पर अश्लील टिप्पणियां कीं और विरोध करने पर मारपीट भी की थी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने आरोपियों को पकड़वाया और पुलिस ने राहुल, सुनील और चंदन यादव नामक तीनों युवकों को गिरफ्तार किया था।