- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: जाम के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर व शिक्षक पत्नी से अभद्रता, कार तोड़ी, चार आरोपी ग...
Lakhimpur Kheri News: जाम के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर व शिक्षक पत्नी से अभद्रता, कार तोड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में मंगलवार रात एक परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। राजापुर चौकी क्षेत्र में जाम के दौरान कार रोकने पर स्कूटी और बाइक सवार युवकों ने लोक निर्माण विभाग लखनऊ में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर और उनकी उच्च प्राथमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका पत्नी से मारपीट व अभद्रता की। आरोपियों ने कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया और महिला से छेड़छाड़ करते हुए अपहरण व लूट की कोशिश की।
जाम में फंसी कार बनी हमले का निशाना
छेड़छाड़, लूट और धमकी
विरोध करने पर आरोपियों ने पांच-छह अन्य साथियों को बुला लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने और महिला का अपहरण करने की धमकी दी। महिला के साथ छेड़छाड़ की गई और पहने हुए जेवर लूटने का प्रयास किया गया। एक आरोपी कार में रखा कीमती उपहार बॉक्स लेकर स्कूटी से भाग गया।
लोगों की मदद से चार पकड़े गए
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पीड़ित ने प्रफुल्ल वर्मा, अरुण वर्मा उर्फ चिंकी, शोभित वर्मा और शिवम वर्मा निवासी राजापुर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल, जेवर और अन्य सामान बरामद किया है। चारों नामजद आरोपियों के साथ छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।