Gorakhpur News: गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने सोते समय फावड़े से काटकर की पिता की हत्या, संपत्ति विवाद बना वजह

गोरखपुर। गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने शुक्रवार देर रात एक खौफनाक रूप ले लिया। यहां एक बेटे ने सोते समय अपने ही पिता की फावड़े से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान भागवत मिश्रा (60) के रूप में हुई है। वह राजी रामसरिया टोला निवासी थे। उनके चार बेटे हैं। इनमें से आरोपी राधेश्याम मिश्रा पुणे में नौकरी करता था और करीब 10 दिन पहले ही घर लौटा था।

यह भी पढ़े - Rampur News : फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पाने का मामला, शिक्षिका समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

शुक्रवार शाम राधेश्याम का पिता से जमकर विवाद हुआ और उसने गुस्से में जान से मारने की धमकी देते हुए घर छोड़ दिया। देर रात करीब 11 बजे जब भागवत मिश्रा बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे, तभी राधेश्याम हाथ में धारदार फावड़ा लेकर लौटा और सोते हुए पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद परिवारजन शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागता हुआ दिखाई दिया।

गंभीर हालत में भागवत मिश्रा को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह संपत्ति विवाद सामने आई है। आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.