- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- Gorakhpur News: गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने सोते समय फावड़े से काटकर की पिता की ह...
Gorakhpur News: गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने सोते समय फावड़े से काटकर की पिता की हत्या, संपत्ति विवाद बना वजह

गोरखपुर। गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने शुक्रवार देर रात एक खौफनाक रूप ले लिया। यहां एक बेटे ने सोते समय अपने ही पिता की फावड़े से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार शाम राधेश्याम का पिता से जमकर विवाद हुआ और उसने गुस्से में जान से मारने की धमकी देते हुए घर छोड़ दिया। देर रात करीब 11 बजे जब भागवत मिश्रा बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे, तभी राधेश्याम हाथ में धारदार फावड़ा लेकर लौटा और सोते हुए पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के बाद परिवारजन शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागता हुआ दिखाई दिया।
गंभीर हालत में भागवत मिश्रा को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह संपत्ति विवाद सामने आई है। आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।