- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- पटेल हत्याकांड को लेकर अपना दल (कमेरावादी) में उबाल, विधायक पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन
पटेल हत्याकांड को लेकर अपना दल (कमेरावादी) में उबाल, विधायक पल्लवी पटेल ने किया प्रदर्शन

Varanasi News। शिवपुर खुशहाल नगर स्थित एक विद्यालय परिसर में छात्र हेमंत सिंह की हत्या को लेकर अपना दल (कमेरावादी) में आक्रोश है। शनिवार को पार्टी की वरिष्ठ नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय (गुरुधाम, जवाहर नगर विस्तार) पर ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यालय से पहले ही रोक दिया। इस पर विधायक और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
पत्रकारों से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी और उसके पिता को भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने और लीपापोती करने का आरोप भी लगाया। विधायक ने प्रदेश सरकार की "जीरो टॉलरेंस" नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने हेमंत हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि दिए गए पत्रक में प्रमुख साजिशकर्ता विद्यालय प्रबंधक समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, स्कूल की मान्यता रद्द करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और आरोपियों को भाजपा से निष्कासित करने की मांग की गई है।