- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- थावे जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण
थावे जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का डीआरएम ने किया निरीक्षण

वाराणसी। अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत थावे जंक्शन पर चल रहे विकास कार्यों का शनिवार को वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा, सुविधा और सौंदर्यीकरण से जुड़े तमाम पहलुओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता परखी। निरीक्षण में वीआईपी रूम, महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण, यात्री शेड (पीपी शेल्टर), आरसीसी बेंच, वाटर बूथ, डस्टबिन, पंखे और विद्युत प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं की समीक्षा की गई।
डीआरएम ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त शेड और बेंच लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्टेशन परिसर में साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन को लेकर भी सख्ती बरतने को कहा।
पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शुल्क व्यवस्था की जानकारी ली। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित शौचालय पर बड़ा नेम बोर्ड लगाने, जीआरपी द्वारा जब्त गाड़ियों को हटाने, टिकट काउंटर में लगे दो ATVM मशीनों को सक्रिय करने और उनके ऊपर सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश भी दिया गया।
स्टेशन भवन की दीवारों से अनावश्यक पोस्टर हटाकर पेंटिंग कराने और प्लेटफॉर्म की वायरिंग को कवर करने का भी आदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।