- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: गोबर फेंकने जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत; चालक की ग्रामी...
Lakhimpur Kheri News: गोबर फेंकने जा रहे युवक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत; चालक की ग्रामीणों ने की पिटाई

मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी): कोतवाली क्षेत्र के बहादुरनगर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में गोबर डालने जा रहे युवक की तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और चालक को हिरासत में ले लिया है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने हरिहरपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मटरू को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हालात को संभालते हुए चालक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उधर, राकेश की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और छह बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।