- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, मैनेजर और वेटर गिरफ्तार
Lucknow News: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, मैनेजर और वेटर गिरफ्तार
13.png)
Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एक रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार देर शाम गोमतीनगर पुलिस ने जयपुरिया स्कूल के पास स्थित पेब्बलस रेस्टोरेंट पर छापा मारा, जहां से हुक्का बार संचालित होता मिला।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि रेस्टोरेंट का मालिक मनीष है और उसी के इशारे पर मैनेजर व वेटर हुक्का बार चला रहे थे।
पुलिस के मुताबिक इस हुक्का बार में नाबालिगों का भी आना-जाना था और स्कूल ड्रेस में आने वाले छात्रों को भी बिना रोक-टोक प्रवेश दिया जाता था। बार में खुलेआम तंबाकू और फ्लेवर युक्त हुक्के परोसे जाते थे, जिससे युवाओं को इसकी लत लगाई जा रही थी।
गौरतलब है कि कानून के तहत 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना या परोसना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।