Lucknow News: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, मैनेजर और वेटर गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एक रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार देर शाम गोमतीनगर पुलिस ने जयपुरिया स्कूल के पास स्थित पेब्बलस रेस्टोरेंट पर छापा मारा, जहां से हुक्का बार संचालित होता मिला।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट के मैनेजर सत्येंद्र कुमार और वेटर अनुज कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं, मौके से चार हुक्के, तंबाकू फ्लेवर और अन्य सामान भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: दिनदहाड़े बालू कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार, इलाके में दहशत

गोमतीनगर इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि रेस्टोरेंट का मालिक मनीष है और उसी के इशारे पर मैनेजर व वेटर हुक्का बार चला रहे थे।

पुलिस के मुताबिक इस हुक्का बार में नाबालिगों का भी आना-जाना था और स्कूल ड्रेस में आने वाले छात्रों को भी बिना रोक-टोक प्रवेश दिया जाता था। बार में खुलेआम तंबाकू और फ्लेवर युक्त हुक्के परोसे जाते थे, जिससे युवाओं को इसकी लत लगाई जा रही थी।

गौरतलब है कि कानून के तहत 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना या परोसना पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार इस नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बलिया : जिले में किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका शोषण करने वाले युवक को बांसडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज...
दिवंगत शिक्षक राकेश कुमार सिंह को शिक्षकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपे सहयोग स्वरूप एक लाख रुपये
वाराणसी में प्रधानमंत्री रोजगार मेला : 47 स्थानों पर हुआ आयोजन, 51,000 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
बलिया डिपो में संविदा ड्राइवरों की भर्ती के लिए रोजगार मेला, 5 से 14 जुलाई तक चलेगा कैंप
खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.