- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: गोकशी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली; तमंचा और कारतूस बरामद
Lakhimpur Kheri News: गोकशी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली; तमंचा और कारतूस बरामद

बिजुआ (लखीमपुर खीरी)। थाना भीरा क्षेत्र में शनिवार को गोकशी के एक फरार आरोपी गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बरेली के थाना बिथरी चैनपुर स्थित गांव भिंडौलिया निवासी गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी के पैर में गोली लग गई। घायल होने पर उसे तत्काल गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 18 से ज्यादा संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह आठ मई को गोकशी के मामले में फरार चल रहा था।
इस मामले में इससे पहले पुलिस तीन अन्य आरोपियों – वारिश अली (हासिम टांडा), अजमत उर्फ डाली (भगवंतापुर, थाना पूरनपुर, पीलीभीत) और आसिफ (परतापुर, थाना इज्जतनगर, बरेली) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।