- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : सड़क हादसे में वाहन मिस्त्री की मौत, बेटे और पिता की करूण पुकार ने हर आंख नम कर दी
Ballia News : सड़क हादसे में वाहन मिस्त्री की मौत, बेटे और पिता की करूण पुकार ने हर आंख नम कर दी

बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भाटी गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन मिस्त्री दिलीप राम (45) की मौत हो गई। वह अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में उनकी करूण पुकार सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं।
मृतक के बेटे आदित्य कुमार ने बताया कि उनके पिता रोज की तरह काम पर गए थे। शाम को अचानक सूचना मिली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। परिवार जब तक अस्पताल पहुंचता, दिलीप इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे।
अस्पताल पहुंचते ही परिजनों का विलाप सुनकर हर कोई भावुक हो उठा। पत्नी शिमला देवी, बेटे आदित्य और प्रिंस, और बेटी खुशी का रो-रोकर बुरा हाल था। सबसे बड़ा बेटा आदित्य जब पिता के शव से लिपटकर चीख पड़ा— "पापा, मुझे भी अपने साथ ले चलो..."—तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें भर आईं।
वहीं, वृद्ध पिता धनजी राम की पुकार "हे विधाता! मुझे पहले क्यों नहीं बुला लिया?" पूरे माहौल को और गमगीन कर गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।