शौर्य को सलाम : बाराबंकी और फतेहपुर में निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, सेना के अदम्य साहस को किया नमन

बाराबंकी/फतेहपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित जनता ने शनिवार को बाराबंकी और फतेहपुर में भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम किया। हजारों लोगों की भागीदारी और गगनभेदी जयघोषों के बीच देशभक्ति का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला।

बाराबंकी में देशभक्ति का जोश, हर गली में गूंजे जयकारे

बाराबंकी शहर में सुबह जीआईसी ऑडिटोरियम से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश और प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा ने की। यात्रा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुई।

यह भी पढ़े - Sultanpur Crime News: स्कूल छोड़ने के बहाने नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, तीन किशोर आरोपी गिरफ्तार

cats336.jpg

प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा, "अगर आतंक के आका भारत की ओर आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगी। ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमता को साबित किया है।"

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि पूरा देश आज गर्व से सिर ऊंचा किए सेना के साथ खड़ा है।

विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से लेकर पूर्व सैनिकों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने देशभक्ति के नारों के साथ इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, राजरानी रावत समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

फतेहपुर में उत्साह का सैलाब, सेना को सलाम

फतेहपुर नगर में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान से हुई। यात्रा मेन रोड, पटेल चौक, बाईपास रोड होते हुए वापस कॉलेज में समाप्त हुई।

cats338.jpg

विधायक साकेन्द्र वर्मा ने कहा, "दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देना नए भारत की पहचान बन चुकी है। हमारी सेना का शौर्य हर देशवासी को गौरवान्वित करता है।"

सेना के सम्मान में निकली यात्रा के दौरान पूरा नगर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

यात्रा में एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ जगतराम कन्नौजिया, चैयरमैन इरशाद अहमद कमर, राजेन्द्र प्रसाद, अनिल वर्मा, प्रांशु जैन, रामकुमार गिरी, महीर शीलरत्न, रवींद्र वर्मा, गुफरान ठेकेदार, अंशुमान मिश्रा, पिन्टू सिंह सहित सभी वर्गों व समुदायों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

दोनों जिलों में निकली यह यात्रा न सिर्फ सेना के पराक्रम को समर्पित रही, बल्कि राष्ट्रीय एकता और नागरिक जागरूकता का भी प्रतीक बनी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विधवा को शादी का झांसा देकर किया चार महीने तक शोषण, दबाव डालने पर पीटा और स्टेशन पर छोड़ा Barabanki News: विधवा को शादी का झांसा देकर किया चार महीने तक शोषण, दबाव डालने पर पीटा और स्टेशन पर छोड़ा
Barabanki News: बिजनौर जिले की रहने वाली एक विधवा महिला के साथ बाराबंकी में चार महीनों तक शारीरिक शोषण का...
Lakhimpur Kheri News: गोकशी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली; तमंचा और कारतूस बरामद
Sultanpur Crime News: स्कूल छोड़ने के बहाने नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, तीन किशोर आरोपी गिरफ्तार
शौर्य को सलाम : बाराबंकी और फतेहपुर में निकली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, सेना के अदम्य साहस को किया नमन
बलिया में युवती से दुष्कर्म के मामले में दोषी को 10 साल की सश्रम कैद, वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.