- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: खेत के मचान से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Lakhimpur Kheri News: खेत के मचान से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बिजुआ (लखीमपुर खीरी): थाना भीरा क्षेत्र के मालपुर गांव में शनिवार सुबह एक मजदूर का शव संदिग्ध हालात में खेत के मचान से लटका मिला। मृतक की पहचान थाना फूलबेहड़ के गांव रुद्रपुर निवासी इंद्रपाल (38) पुत्र बांदा के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो उन्होंने महादेव गुप्ता के खेत में बने एक मचान से शव को लटका देखा। घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मालिक हरवंश और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस और मृतक के परिवार को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और शव देखकर बिलख पड़े। परिजनों ने आशंका जताई कि इंद्रपाल की हत्या कर शव को मचान से लटकाया गया है।
मौके पर पहुंचे पड़रिया तुला पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एसआई उमराव सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।