मुठभेड़ में चेन स्नैचर साथी समेत गिरफ्तार

वाराणसी। एसओजी, शिवपुर और लालपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को मुठभेड़ में शातिर चेन स्नैचर किशन सरोज और उसके साथी को दबोच लिया। कांशीराम आवास के पास हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश किशन को पांडेयपुर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया।बदमाश रविवार को शिवपुर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल रहा। बदमाश के पास से असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है।

किशन सरोज अपने साथी के साथ रिंग रोड से कहीं जा रहा था। सटीक सूचना पर एसओजी, शिवपुर और लालपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने दोनों को घेर लिया। यह देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी तो वह लड़खड़ा गया। पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: स्कूल से गैरहाजिर रहने पर दो शिक्षिकाएं सस्पेंड, अभिभावकों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.