बलिया: बीईओ के स्थानांतरण पर अभिनंदन और विदाई का अद्भुत क्षण, शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

Ballia News। बांसडीह ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर बुधवार को एक भावनात्मक और सम्मानपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानांतरित बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) सुनील चौबे को शिक्षकों व अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के बाद उनका स्थानांतरण सीयर ब्लॉक में हुआ है। विदाई समारोह में उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नवागत बीईओ अनूप कुमार त्रिपाठी का शिक्षकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: CBSE स्कूलों की बैठक में डमी एडमिशन पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रहा ज़ोर

बीईओ सुनील चौबे ने अपने वक्तव्य में कहा, “शिक्षकों के सहयोग से बांसडीह में शैक्षिक और भौतिक वातावरण को सुदृढ़ बनाए रखने में सफलता मिली। मुझे विश्वास है कि नए बीईओ को भी सभी का सहयोग मिलेगा और यह ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।”

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने सुनील चौबे के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षकों से समन्वय बनाकर विद्यालय विकास और गुणवत्ता पर विशेष बल दिया।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, बीडीओ मनोज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जयप्रकाश समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में कृष्ण कुमार सिंह, संतोष तिवारी, एहसानुल हक, कौशल सिंह, हरेराम सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, देवेश सिंह, मनिन्द्र नाथ सिंह, जनार्दन दुबे, राणा सिंह, दीपक सिंह, राम जी वर्मा, विनय तिवारी, संतोष पाण्डेय, संजय सिंह, छोटे लाल, सतेन्द्र राय, राजीव राय, राम जी यादव, राज कुमार गुप्ता, अविनाश सिंह, योगेन्द्र बहादुर सिंह, इम्तियाज अहमद, राजीव कुमार सिंह, अरशद, अनीता श्रीवास्तव, सुधा आदि शामिल रहे। इस आयोजन में शिक्षकों ने मिलकर समर्पण और सहयोग की मिसाल पेश की।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.