बलिया: आयुष चिकित्सक सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त, 13 मई से डीवीपी व साक्षात्कार शुरू

Ballia News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत संविदा पर रिक्त पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें आयुष चिकित्सक, आरबीएसके महिला चिकित्सक एवं योग विशेषज्ञ जैसे पद शामिल हैं। 24 दिसंबर 2024 को विज्ञापित इन पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया (डीवीपी) एवं साक्षात्कार 13 मई से प्रारंभ होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बलिया ने अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए डीवीपी की तिथिवार अनुसूची भी प्रकाशित की है। संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में उपस्थित होकर डीवीपी में भाग लें।

यह भी पढ़े - Ballia News: झोले में लेकर जा रहा था गांजा, सुखपुरा पुलिस ने दबोचा

सीएमओ कार्यालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्तर पर अभ्यर्थन में असत्य जानकारी पाए जाने पर अभ्यर्थन निरस्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.