गन्ने के खेत में आशिकी कर रहा था प्रेमी जोड़ा, गांव वालों ने दी खौफनाक सजा ; Video वायरल

UP News : बिजनौर में नजीबाबाद के गांव फज़ल पुर में गन्ने के खेत में प्रेमी युगल के साथ गांव के कुछ युवकों ने मारपीट की। प्रेमी युगल गन्ने के खेत में आशिकी कर रहा था। अचानक गांव के कुछ युवक पहुंच गए। वायरल Video में दिख रहा हैं कि पहले लड़का लड़की से 50-50 उठक बैठक लगवाई गई। फिर युवक और युवती की लाइव पिटाई की गई। गांव के लड़के प्रेमी युगल के साथ मारपीट करते हुए गालियां भी देते Video में दिख रहे है। शुक्रवार को Video सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें चार पांच युवक एक लड़के व लड़की को गन्ने से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़े - यूपी में 44 हजार से ज्यादा होमगार्ड भर्ती, नया बोर्ड करेगा चयन, सीएम योगी का बड़ा फैसला

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.