Sultanpur News: 2.75 करोड़ की चरस के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, एसटीएफ की बड़ी सफलता

सुलतानपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के मद्देनज़र सुरक्षा बल अलर्ट मोड में हैं। इसी के तहत मंगलवार को एसटीएफ वाराणसी की टीम और कोतवाली देहात पुलिस ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अभियाकला में वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की।

एसटीएफ टीम, जिसमें निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक शमशेर बहादुर और उनकी टीम शामिल थी, ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 किलो 528 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ 75 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: चूल्हे की चिंगारी ने ली झोपड़ी की बलि, मजदूर महिला की पूरी गृहस्थी जलकर खाक

आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार युवक की पहचान बिहार के सुपौल जिले के गडबड्डवाड़ी निवासी संतोष कुमार झा और युवती की पहचान वाराणसी जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी शिखा वर्मा के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इनके पास से चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

कोतवाली देहात प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

यह गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और सक्रियता का परिणाम है, जो महाकुंभ के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.