क्विज से विद्यार्थी कई दृष्टिकोण से सोच सकते हैंः डा. शिल्पी

सुलतानपुर। राणा प्रताप पीजी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी सिंह ने बताया कि प्रश्नोत्तरी किसी विषय की व्यापक या विशिष्ट समझ हासिल करने में मदद करती है। क्विज़ का उद्देश्य सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ मनोरंजक शिक्षण विधियों को प्रोत्साहित करना है। 

छात्र क्विज़ टूर्नामेंट में भाग लेकर बॉक्स से बाहर या विविध दृष्टिकोण से सोच सकते हैं। क्विज़ एक प्रकार का खेल अथवा दिमागी कसरत है। जिसमें खिलाड़ी (अकेले या टीम में) सवालों के सही उत्तर देने का प्रयास करते हैं। क्विज़ एक प्रकार के संक्षिप्त मूल्यांकन को भी कहते हैं जिसका प्रयोग शिक्षा या इसी प्रकार के अन्य क्षेत्रों में ज्ञान, योग्यता और कौशल में वृद्धि को मापने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़े - Ballia News: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुजुर्ग, सर्वर समस्या बनी बाधा

प्रतियोगिता में  टीम बी विजयी हुई। विजयी ग्रुप में मुस्कान सिंह पंचम सेमेस्टर, संजना सेमेस्टर तृतीय सेमेस्टर, संजना गुप्ता पंचम सेमेस्टर, दीक्षित दीपांकर प्रथम सेमेस्टर, जिगर अहमद प्रथम सेमेस्टर शामिल थे। उपविजेता टीम ए में नैना, कोमल , रोली यादव प्रथम सेमेस्टर की शामिल रही।  विजयी प्रतिभागियों को विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी सिंह और सीमा कुशवाह ने पुरस्कृत किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.