Sitapur News: तालाब और नदी में डूबे युवक व बालिका, लड़की का शव मिला, युवक की तलाश जारी

सीतापुर: जिले के एलिया ब्लॉक क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में एक किशोरी और एक युवक गहरे पानी में डूब गए। जहां बालिका का शव बरामद कर लिया गया, वहीं युवक की तलाश अब भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर गांव की 12 वर्षीय रुचि, पुत्री मनोहर, सोमवार को घर से घास लेने गई थी। घास लेकर लौटते समय उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में जा गिरी। ग्रामीणों ने शोर सुनकर किसी तरह उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े - NEET PG में सफलता: शिक्षक पुत्र दिव्यानंद शर्मा ने बढ़ाया बलिया का गौरव

इसी बीच, थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी 26 वर्षीय करुणाशंकर अपनी बहन की ससुराल भेलावां खुर्द गया था। परिजनों के अनुसार, वह ग्रामीणों के साथ दधि यात्रा में शामिल होकर पिरई नदी पुल (गोड़वा-भेलावां मार्ग) पर पहुंचा और तभी अचानक लापता हो गया। बाद में पुल के पास उसकी चप्पल और कपड़े मिले।

सूचना पाकर इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर पिरई नदी में युवक की तलाश शुरू करवाई। देर रात तक उसकी खोजबीन जारी रही।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.