शाहजहांपुर : शोले का वीरू बन पानी की टंकी पर चढ़ा, मेरी पत्नी वापस लाओ नहीं तो कूद जाऊंगा...

शाहजहांपुर: शहीद द्वार पानी की टंकी पर शराब के नशे में चढ़े एक शख्स ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। जिसने भी उसे देखा शोले फिल्म में धर्मेंद्र के निभाये वीरू का किरदार याद आ गया। फिल्म शोले में धर्मेंद्र बसंती से शादी के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करते हैं तो ये शख्स टंकी पर चढ़कर कहने लगा कि उसकी पत्नी चली गई है। जबतक पुलिस पत्नी को ढूंढकर नहीं ला देती वह नीचे नहीं उतरेगा। पुलिस उसे तलाश करके लाए वरना पानी की टंकी से कूद जाएगा। पुलिस ने दो बच्चों को टंकी के नीचे खड़ा किया और कहा कि पत्नी आ गयी, लेकिन वह नहीं माना। 

पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला टाउन हाल का है। शहीद द्वार में पानी टंकी के निकट सोनू नाम का शख्स झोपड़ी डालकर बच्चों के साथ रहता है। वह मजदूरी करता है और शराब का आदी है। उसकी पत्नी दो दिन पहले झगड़ा करके दो बच्चों को लेकर कहीं चली गई। वह दिन में चार बजे शराब पीकर आया और किसी तरह पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़कर चिल्लाने लगा कि मैं टंकी से कूदकर जान दे दूंगा। टंकी के नीचे काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह सिपाहियों के साथ पानी की टंकी के पास पहुंचे। उन्होंने सोनू से कहा कि तुम्हारी पत्नी बच्चों को लेकर आ गई है और नीचे उतर आओ। पुलिस को डर था कि कहीं टंकी से कूद न जाए। इस लिए टंकी के चारों तरफ गद्दे डलवा दिए। पुलिस ने दो बच्चों को लाकर टंकी के नीचे खड़े किया और कहा कि देखो यह दोनों बच्चे आ गए हैं। सोनू ने टंकी के ऊपर से कहा कि यह उसके बच्चे नहीं है। जब तक उसकी पत्नी नहीं आ जाएगी, टंकी से नीचे नहीं उतरेगा। पुलिस उसकी हरकतों से परेशान थी। लोग कहने लगे की शराब के नशे में शोले फिल्म की एक्टिंग कर रहा है। पहले भी एक बार टंकी पर चढ़ चुका है। सीओ सिटी सौम्या पांडेय ने बताया कि सोनू की पत्नी झगड़ा करके दो बच्चों को लेकर कहीं चली गई है। वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। कह रहा है कि उसकी पत्नी को तलाश करके लाया जाए।

यह भी पढ़े - Ballia News: पंकज बने टीएससीटी के नगरा ब्लॉक संयोजक

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.