जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

संत कबीर नगर: उप क्रीड़ा अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है की दिनांक 09 से 11 मार्च  2024 तक एथलेटिक्स पुरूष/महिला वर्ग, हैण्डबाल, बास्केटबाल एवं कुश्ती पुरूष सीनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण मिश्रा  द्वारा किया गया। उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने अतिथि को बुके एवं बैच देकर स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा महिला वर्ग की 100 मी0 दौड को हरी झण्डी दिखाकर एवं हैण्डबाल खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। 

इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव  रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव श्री बी0के0 विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे। 
उन्होंने बताया कि दिनांक 09 मार्च 2024 को एथलेटिक्स महिला वर्ग की सीनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे 82 महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया जिसका परिणाम निम्नलिखित है।
हैण्डबाल पुरूष सीनियर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन के मैच का परिणाम इस प्रकार है।

यह भी पढ़े - बलिया : ददरी मेले में झूलों की नीलामी का नया रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ की सर्वोच्च बोली लगी

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम गांधी इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें 7-5 से     स्पोर्ट्स स्टेडियम विजय प्राप्त किया विजेता टीम से अमित एवं उमेश ने 3-3 गोल किये। 
प्रतियोगिता का दूसरा मैच हीरा लाल इण्टर कालेज बनाम किसान इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। जिसमें 13-16 से     किसान इण्टर कालेज विजय प्राप्त किया। विजेता टीम से सहबाज ने 4 एवं शाहील ने 3 गोल किये। प्रतियोगिता का तीसरे मैच आदर्श इण्टर कालेज बनाम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज मध्य खेला गया। जिसमें 09-04 से     आदर्श इण्टर कालेज विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से अमन राय ने 3 गोल अंशू ने 2 गोल     किये। प्रतियोगिता का चौथे मैच सी0बी0 मिश्रा इण्टर कालेज बनाम अनिल पब्लिक विद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें 10-08 से     अनिल पब्लिक विद्यालय विजय प्राप्त किया ।विजेता टीम की तरफ से अनुराग शर्मा एवं चमन ने 02-02 गोल     किये एथलेटिक्स एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में  दिपक यादव, संदीप कुमार, अनुज मनोज यादव, खेलों इण्डिया प्रशिक्षक  यादवेन्द्र यादव, मानदेय कुश्ती प्रशिक्षक आलोक यादव, आनन्द     गौड,अभिषेक प्रजापति,  विमलेश धु्रव,  राज सिंह, संदीप यादव,  अनुज कुमार ने निर्णायक की     भूमिका निभायी।
दिनांक 10 मार्च 2024 को एथलेटिक्स, बास्केटबाल पुरूष वर्ग की प्रतियोगिताये होगी तथा हैण्डबाल पुरूष वर्ग के दोनो सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेला जायेगा।
IMG-20240309-WA0145

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : 89 एकड़ में फैला भव्य ददरी मेला, DM ने साझा की अहम जानकारियां, मेला की तिथि बढ़ाई गई Ballia News : 89 एकड़ में फैला भव्य ददरी मेला, DM ने साझा की अहम जानकारियां, मेला की तिथि बढ़ाई गई
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला इस वर्ष और भी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह...
Bihar Election 2025 : CM योगी बोले.. बिहार को अपराध नहीं, विकास की सरकार चाहिए; NDA की एलईडी लाइट में जगमगाएगा प्रदेश
Varanasi News : वंदे भारत ट्रेन के संचालन पर वाराणसी की महिलाओं ने जताई खुशी, कहा.. प्रधानमंत्री मोदी देश के शेर हैं
Maharajganj News : रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
भूमिगत कोयला खनन: भारत में पर्यावरणीय संतुलन और सामाजिक प्रगति की ओर निर्णायक कदम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.