- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सम्भल
- PM Modi Sambhal Visit : प्रधानमंत्री आज करेंगे कल्कि धाम के गर्भगृह में आधार शिला स्थापित
PM Modi Sambhal Visit : प्रधानमंत्री आज करेंगे कल्कि धाम के गर्भगृह में आधार शिला स्थापित

संभल: संभल के ऐंचौड़ा कम्बोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रहेंगे। कल्कि धाम शिलान्यास का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशिला रखने के साथ ही 10 मिनट में संपन्न हो जाएगा। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर सोमवार को सुबह 10.25 बजे आयोजन स्थल के निकट बने हेलीपैड पर लैंड हो जाएगा। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही पांच संत प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
मंच पर पांच मिनट तक उनके स्वागत का कार्यक्रम चलेगा। 10.50 बजे से 11 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आचार्य प्रमोद कृष्णम का स्वागत, भाषण होगा और फिर प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इससे पहले कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कन्या गुरुकुल विद्यालय चोटीपुरा की 108 कन्याएं शंख ध्वनि कर स्वस्तिवाचन गायन करेंगी।
गुप्त पूजन के बाद शिलान्यास स्थल पर पहुंचीं शिलाएं
ऐंचौड़ा कम्बोह में श्री कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर गुप्त पूजन के बाद नौ शिलाएं शिलान्यास स्थल पर पहुंच गई हैं। जहां 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिला स्थापित की जाएगी। श्री कल्कि पीठ स्थल पर राजस्थान से आईं नौ शिलाओं का गुप्त पूजन चल रहा था। रविवार को शिलाओं का गुप्त पूजन संपन्न हो गया। जिसके बाद शिलाओं को विधि विधान के साथ श्री कल्कि धाम शिलान्यास स्थल पर पहुंचाया गया। सोमवार को सुबह 7.30 बजे से गर्भगृह में शिलाओं का पूजन किया जाएगा। जिसके लिए उज्जैन से विद्वान पंडित बुलाए गए हैं। पूजन 9.30 बजे तक चलेगा। नौ शिलाओं के मध्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिला को स्थापित करेंगे।