Rampur News : फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पाने का मामला, शिक्षिका समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज

रामपुर। फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर शिक्षिका समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला बंगला कासिम अली निवासी आसिम एजाज ने आरोप लगाया कि डायमंड कॉलोनी निवासी समीना परवीन ने सामान्य जाति होते हुए भी पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल की थी। वह झंडा मोहल्ले में शिक्षिका के रूप में तैनात थीं।

यह भी पढ़े - Ballia News : तिरंगे के सम्मान में स्कूली बच्चों और शिक्षकों की जन-जागरूकता रैली में उमड़ा उत्साह

आरटीआई के जरिए जानकारी मिलने पर मामले का खुलासा हुआ। आरोप है कि इसकी भनक लगने पर समीना परवीन ने वीआरएस लेकर नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया।

पीड़ित ने इस संबंध में 10 मई 2025 को एसपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया गया। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने समीना परवीन, आमिर मसूद, नईम खां और अब्दुल कदीर खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.