रामपुर: अखिलेश यादव बोले, आजम खां समाजवादी पार्टी के ‘वट वृक्ष’, कहा- इनकी जड़ें बहुत गहरी हैं, सरकार बना रही मुकदमों का रिकॉर्ड

रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को रामपुर पहुंचकर सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खां से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे चली बंद कमरे की बातचीत के बाद बाहर आकर अखिलेश यादव ने कहा कि “आजम खां समाजवादी पार्टी के वट वृक्ष हैं, जिनकी जड़ें बहुत गहरी हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आजम खां पर मुकदमों का विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहती है। अखिलेश बोले — “आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम समेत पूरे परिवार पर झूठे मुकदमे लादे गए हैं। शायद देश में किसी परिवार को इतनी परेशानियां नहीं झेलनी पड़ी होंगी, जितनी इस परिवार ने झेली हैं। सरकार चाहती है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनका नाम दर्ज हो जाए।”

यह भी पढ़े - बलिया में खाद्य विभाग की कार्रवाई: 13 किलो छेना नष्ट, कई मिठाई दुकानों से नमूने लिए

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, “मैं आजम खां का हालचाल लेने आया हूं। वह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, जिनकी जड़ों से पार्टी को मजबूती मिली है। यह एक बड़ी लड़ाई है, जिसे हम सब मिलकर लड़ेंगे। हमारी कामना है कि आजम खां स्वस्थ रहें और उन्हें न्याय मिले।”

अखिलेश ने आगे कहा, “2027 में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की आवाज बुलंद होगी। आज समाज में यह संदेश जा रहा है कि जो भी पिछड़े, दलित, मुस्लिम या आदिवासी वर्ग से हैं, उन्हें इस सरकार में अपमानित किया जा रहा है।”

मीडिया द्वारा नाराजगी के सवाल पर आजम खां ने कहा — “यह खबरें कहां से आती हैं?” इस पर अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं अकेले उनसे मिलने आया हूं, यह किसी नाराजगी की बात नहीं है।”

अखिलेश ने कहा कि आजम खां ने हमेशा समाज और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, उनकी यूनिवर्सिटी इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा, “आजम खां समाजवादी विचारधारा के वृक्ष हैं, इनकी जड़ें गहरी हैं, और जनता 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाने जा रही है। तब जनता आगे होगी और राजनीतिक पार्टियां पीछे।”

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.