बलिया में खाद्य विभाग की कार्रवाई: 13 किलो छेना नष्ट, कई मिठाई दुकानों से नमूने लिए

बलिया। त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान मानकों पर खरा न उतरने वाले 13 किलो छेना को नष्ट कराया गया और चार खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए।

सहायक आयुक्त (द्वितीय) डॉ. वेद प्रकाश मिश्र के निर्देशन में गठित टीम ने परिखरा (मंडी गेट) तिखमपुर स्थित वैष्णवी मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया। यहां तैयार छेना की मिठाई में मक्खियां पाई गईं, जिस पर टीम ने करीब 2,440 रुपये मूल्य का 13 किलो छेना मौके पर ही नष्ट करा दिया। दुकानदार को साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: 5894 वाहनों की आरसी होगी रद्द, चालान शुल्क न जमा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

इसके बाद टीम सतीश चंद्र कॉलेज के पास स्थित न्यू श्री कामधेनु स्वीट्स के गोदाम पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर सुधार नोटिस जारी किया गया।

वहीं बेल्थरारोड में छापेमारी के दौरान गोपाल ट्रेडर्स से भुना चना और गुड़ के नमूने लिए गए।

सहायक आयुक्त डॉ. मिश्र ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.