सिने तारिका जया प्रदा को तलाश रही पुलिस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

UP News : बॉलीवुड फिल्म स्टार जयाप्रदा को रामपुर पुलिस लंबे समय से तलाश रही है। क्योंकि आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में पूर्व सांसद और सिने तारिका जयाप्रदा एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुईं। इस पर रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है, जो 7वीं बार है। कोर्ट ने पुलिस को जयाप्रदा को गिरफ्तार करके पेश करने के आदेश दिए हैं। इस मामले में सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख मुकर्रर की गई है। 

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने वर्ष 2019 में रामपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ था। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में इन मुकदमों का ट्रायल चल रहा है। इस मामले में जयाप्रदा लगातार तारीखों पर नहीं आ रही हैं।

यह भी पढ़े - Ballia News : पीओसी मशीनें 31 मार्च तक जिला आबकारी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश

इस पर उनके खिलाफ पूर्व में भी गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सुनवाई हुई। लेकिन, जयाप्रदा फिर कोर्ट में पेश नहीं हुईं। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि जयाप्रदा के लगातार तारीख पर न आने के चलते उन्हें एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.