Lalitpur News: युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

ललितपुर। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक और युवती के कटे हुए शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस का मानना है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। तलाशी के दौरान मिले पहचान पत्रों से मृतकों की शिनाख्त शिवानी (20), निवासी गुमाई (बांदा) और अशोक रैकवार (21), निवासी चंदला (छतरपुर, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। एएसपी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.