बरेली: पहचान छिपाकर युवती का शोषण, कैफे मालिक आलम के खिलाफ FIR दर्ज

बरेली में युवती से पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाने और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया। आरोपी कैफे मालिक आलम ने खुद को 'प्रेम सिंह' बताकर नजदीकियां बढ़ाईं। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवती को फर्जी पहचान बताकर प्रेम जाल में फंसाने और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कैफे संचालक आलम पुत्र शहाबुद्दीन ने खुद को “प्रेम सिंह” बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और लगातार शारीरिक शोषण करता रहा।

पीड़िता का कहना है कि वह इज्जतनगर क्षेत्र के एयरफोर्स गेट के पास स्थित एक कैफे में काम करती थी। वहीं आलम ने अपना नाम छिपाकर खुद को प्रेम सिंह बताया और उसे बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा दिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध गहरे हो गए।

यह भी पढ़े - आउटसोर्सिंग कर्मियों को मिल सकती है एजेंसी से मुक्ति, इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट सचिव से की मुलाकात

कुछ समय बाद युवती को आलम की असलियत का पता चला। जब उसने सवाल किया तो आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह हिंदू रीति-रिवाज से उससे शादी करेगा। इस पर विश्वास कर युवती उसके साथ रहने लगी, लेकिन शादी की बात आते ही आरोपी टालमटोल करने लगा।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आलम ने उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए और तीन से चार बार गर्भपात भी कराया। इतना ही नहीं, उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी और दो बच्चों की सच्चाई भी छुपाई थी। आरोप है कि आलम उसके साथ मारपीट करता और शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी भी देता था।

युवती ने आलम के परिवार पर भी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दी थी।

मामले पर बरेली एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.