Ghazipur News: चाचा ने की भतीजी गला रेतकर हत्या, फिर युवक ने खुद को भी किया घायल, इलाके में मचा हड़कंप

गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवरीबारी गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक ने रिश्ते में भतीजी लगने वाली युवती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद उसने खुद पर भी वार कर लिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी सुनील चौहान (25) बचपन से ही अपने रिश्तेदारी वाले देवरीबारी गांव में रह रहा था। शुक्रवार सुबह उसने 23 वर्षीय मधु चौहान, पुत्री दुर्ग विजय चौहान, पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और इसके बाद खुद को भी घायल कर लिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : नेहा सिंह सहित 56 मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र, परिवार और जिले में खुशी की लहर

परिजनों ने दोनों को तुरंत मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत में सुनील को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।

घटना की सूचना पर दुल्लहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया। मृतका की दादी लीलावती देवी ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद सुनील बचपन से ही उनके पास पला-बढ़ा और बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय घर के सदस्य खेत और बच्चे स्कूल गए हुए थे।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। प्राथमिक जांच में एक सुसाइड नोट मिलने की जानकारी भी सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.