Prayagraj News: अवैध संबंधों की वजह से पूर्व जिपं सदस्य रणधीर यादव की हत्या, रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, दो गिरफ्तार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 अगस्त से लापता चल रहे यादव का शव गुरुवार देर शाम पूरामुफ्ती क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला।

पुलिस जांच में पता चला कि हत्या के पीछे अवैध संबंध कारण बने। इस सिलसिले में पुलिस ने रणधीर यादव के दोस्त राम सिंह और आरोपी डॉ. उदय की सास को गिरफ्तार किया है, जबकि डॉ. उदय की तलाश में तीन टीमें दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़े - बरेली: पहचान छिपाकर युवती का शोषण, कैफे मालिक आलम के खिलाफ FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक, रणधीर यादव और डॉ. उदय की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। जब उदय को इसकी भनक लगी तो उसने बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची। इस मामले में यादव की पत्नी ने 23 अगस्त को नवाबगंज थाने में राम सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 24 अगस्त को यादव की स्कॉर्पियो चित्रकूट के जंगल से बरामद हुई थी। अब गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी डॉ. उदय को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.