- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: एंटी रोमियो स्क्वाड और छात्र के बीच कहासुनी का वीडियो वायरल, छात्र बोला– "क्या मैं आवारा द...
बाराबंकी: एंटी रोमियो स्क्वाड और छात्र के बीच कहासुनी का वीडियो वायरल, छात्र बोला– "क्या मैं आवारा दिखता हूं?"

बाराबंकी। जिले से एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्र स्क्वाड पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पूछता नजर आ रहा है– “क्या मैं आपको कोई आवारा दिख रहा हूं? क्या मैंने किसी से गलत हरकत की है?”
छात्र का कहना है कि पुलिसकर्मियों की इस टिप्पणी और व्यवहार से आहत होकर उसने मोबाइल से पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में छात्र स्क्वाड से सवाल करता दिख रहा है कि क्या वह संदिग्ध दिखता है, क्या उसने किसी से छेड़छाड़ की है या कोई अपराध किया है।
वहीं, पुलिसकर्मी वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे छात्राओं की सुरक्षा के लिए वहां मौजूद हैं, क्योंकि उस मार्ग से लड़कियां निकलती हैं। इस पर छात्र ने जवाब दिया कि छात्राएं उसकी बहन जैसी हैं और वह खुद भी एक विद्यार्थी है, ऐसे में उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
छात्र द्वारा बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गया और अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।