- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: शराबी पिता की लापरवाही से सात माह के मासूम की मौत, वीडियो वायरल
Lakhimpur Kheri News: शराबी पिता की लापरवाही से सात माह के मासूम की मौत, वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी (मितौली)। जिले के रेवाना गांव में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत एक पिता ने खेल-खेल में अपने सात माह के मासूम बेटे को हवा में उछाला, लेकिन लापरवाही से बच्चा नीचे गिर गया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
मां मानसिक रूप से बीमार
ग्रामीणों के अनुसार मृतक बच्चे की मां मानसिक रूप से बीमार रहती है। परिवार में दो बेटे थे, जिनमें से एक ननिहाल में रहता है। हादसे की सूचना बड़े भाई लालजी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
वीडियो ने बढ़ाया आक्रोश
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी पिता मृत बच्चे को एक पैर पकड़कर उल्टा लटकाकर ले जाता दिखाई दे रहा है। इस अमानवीय हरकत ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों ने इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कड़ी निंदा की है।
गांव में मातम और सवाल
वारदात के बाद गांव में गम का माहौल है। लोग मासूम की असमय मौत से दुखी हैं, वहीं पिता की शराबखोरी और लापरवाही को लेकर आक्रोश भी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते परिवारजन ने उसे शराब से रोका होता, तो शायद यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।