Amethi News : पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

अमेठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को संग्रामपुर थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। यह ज्ञापन भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सौंपा गया।

भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि चुनावी मंच से रायबरेली सांसद राहुल गांधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने अपमानजनक टिप्पणी की है। वरिष्ठ भाजपा नेता सदाशिव पांडे ने कहा कि इस बयान से देश की मातृ शक्ति का अपमान हुआ है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में कोहराम

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्ञापन प्राप्त कर वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मौके पर एडवोकेट सदाशिव पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ल, अजय तिवारी, पूर्व महामंत्री मनोज मिश्रा, महामंत्री आलोक तिवारी, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री राम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश ओझा, बूथ अध्यक्ष अशोक शुक्ला समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.