कन्नौज: 8 साल की बच्ची की गवाही से उजागर हुई चाची की हत्या

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला 8 साल की बच्ची की गवाही से खुला। शुरुआत में परिवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए “चोरों के हमले” की झूठी कहानी गढ़ी थी, लेकिन मासूम की सच्चाई बताने से पूरा राज़ सामने आ गया।

घटना छिबरामऊ क्षेत्र के रनवीरपुर गांव की है। यहां निक्की नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घरवालों ने दावा किया कि चोरों ने हमला किया, मगर बच्ची ने पुलिस को बताया कि चाची की हत्या उसके “चाचा और पापा” ने की है।

यह भी पढ़े - Flood in Ballia : मीडियम फ्लड लेवल पार कर उफनाई गंगा, कटान से किसानों की जमीन समाई नदी में

जांच में पता चला कि भाइयों के बीच विवाद के दौरान निक्की बीच-बचाव करने आई थी, तभी उसके जेठ प्रवीण ने गोली चला दी। इसके बाद घरवालों ने सच्चाई छिपाने के लिए चोरों की कहानी गढ़ी।

बच्ची की गवाही और पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मृतका के पति, जेठ और ननद को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.