- Hindi News
- भारत
- स्कूल के बाहर 16 वर्षीय छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी बॉयफ्रेंड फरार
स्कूल के बाहर 16 वर्षीय छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी बॉयफ्रेंड फरार

Nagpur News। शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई एक वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अजनी इलाके में 16 साल की छात्रा एंजेल जॉन की स्कूल गेट के बाहर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी युवक की पहचान आदित्य समुद्रे के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर पीड़िता का बॉयफ्रेंड था। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
कैसे हुआ हमला?
घटना के तुरंत बाद पास में पेंटिंग का काम कर रहे एक युवक ने एंजेल को खून से लथपथ हालत में उठाकर ऑटो से अस्पताल भेजा। बाद में उसे पता चला कि पीड़िता उसकी ही पड़ोसन थी।
पहले भी की थी शिकायत
बताया जा रहा है कि एंजेल ने आरोपी आदित्य के खिलाफ अजनी थाने में पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी। युवक लगातार उसे परेशान कर रहा था, लेकिन कथित तौर पर पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब इस घटना के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
स्कूल और पुलिस का बयान
स्कूल प्रिंसिपल निशा मैडम ने बताया कि “एंजेल रोज़ाना की तरह पढ़ाई के लिए आई थी। अचानक सूचना मिली कि उस पर हमला हुआ है। जब तक स्टाफ बाहर पहुंचा, तब तक उसे ऑटो में ले जाया जा चुका था।”
वारदात की खबर मिलते ही क्राइम डीसीपी और अजनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
वारदात की अहम कड़ियां
- 16 वर्षीय छात्रा एंजेल की स्कूल गेट पर चाकू से हत्या।
- आरोपी बॉयफ्रेंड आदित्य समुद्रे वारदात के बाद फरार।
- पड़ोसी युवक ने एंजेल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
- पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पहले भी की थी शिकायत।
- कार्रवाई न होने से पुलिस पर सवाल खड़े हुए।