- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- Amroha News: दहेज न मिलने पर विवाहिता को पिलाया तेजाब, 17 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझती रही गुलफिजा,...
Amroha News: दहेज न मिलने पर विवाहिता को पिलाया तेजाब, 17 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझती रही गुलफिजा, अस्पताल में दम तोड़ा

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता गुलफिजा को उसके पति परवेज और ससुराल पक्ष ने तेजाब पिला दिया। गंभीर हालत में 17 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार गुलफिजा ने दम तोड़ दिया।
पीड़िता के पिता की तहरीर के अनुसार, 11 अगस्त को दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष ने मिलकर गुलफिजा को तेजाब पिला दिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां 17 दिन तक इलाज चला लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
पुलिस ने पहले ही पति परवेज समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। गुलफिजा की मौत के बाद अब आरोपियों पर हत्या की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। शव का पोस्टमार्टम मुरादाबाद में कराया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।