- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, क्लीनिक सील
लखीमपुर खीरी: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, क्लीनिक सील

लखीमपुर खीरी (पसगवां)। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का इलाज एक बार फिर मौत का कारण बन गया। जंगबहादुरगंज के पास उदयपुर गांव स्थित अवैध क्लीनिक में गर्भपात कराने गई एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। घटना के बाद महिला के पति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप है कि क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर ने 15 हजार रुपये लेकर अबॉर्शन किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद अधिक ब्लीडिंग होने लगी। हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने 26 अगस्त की रात सुनीता को गांव के बाहर छोड़ दिया। अगले दिन सुबह करीब 11 बजे सुनीता की मौत हो गई।
पति ने लगाया गंभीर आरोप
कल्याण सिंह का कहना है कि घटना के समय वह ट्रक लेकर बाहर था। पत्नी की मौत की सूचना मिलने पर जब वह गांव पहुंचा तो बच्चों से पूरी जानकारी मिली।
पसगवां सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी वर्मा ने बताया कि अवैध क्लीनिक को तुरंत बंद करा दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। इधर, सुनीता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं।