डीएम और सीडीओ ने जिला चिकित्सालय (महिला) का औचक रूप से किया निरीक्षण

रामपुर:  जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने जिला चिकित्सालय (महिला) का औचक रूप से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीएमएस (महिला) गैरहाजिर मिलीं। जिला महिला चिकित्सालय में हाजिरी सहित विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने सीएमएस (महिला) के विरुद्ध निलंबन के साथ ही कठोर कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजने के लिए निर्देश दिए।महिला चिकित्सालय में डॉक्टर और स्टाफ के लिए बनाए गए रोस्टर में भी अनियमितता मिली,जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है क्योंकि इससे मरीजों को बेहतर उपचार मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 
वार्डों में गंदी चादरें देखकर जिलाधिकारी नाराज हुए।उन्होंने सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से डॉक्टरों के आने के बारे में पूछा,जिस पर तीमारदारों ने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि डॉक्टर आ रहे हैं और जांच तथा जरूरी दवाएं दे रहे हैं।महिला अस्पताल के ऑपरेटिव वार्ड में एसी खराब मिला,उसे तत्काल प्रभाव से ठीक कराने और अन्य जरूरी संसाधनों को त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एचके मित्रा,नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 

खबरें और भी हैं

Latest News

न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का सख्त एक्शन, एसएलओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का सख्त एक्शन, एसएलओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश
बलिया। ग्रीनफील्ड परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों में ढिलाई पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कड़ा रुख अपनाया...
‘अंधा युग’ के मंचन से संकल्प रंगोत्सव का भव्य आगाज़, बलिया के रंगमंच को मिली नई पहचान
बलिया में 85 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मां-बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इंसानियत अभी ज़िंदा है: बीएसए बने सहारा, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर लौटा बलिया का मुकेश
“मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है…”— बीच सड़क पर छात्राओं में भिड़ंत, बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; VIDEO वायरल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.