- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- डीएम और सीडीओ ने जिला चिकित्सालय (महिला) का औचक रूप से किया निरीक्षण
डीएम और सीडीओ ने जिला चिकित्सालय (महिला) का औचक रूप से किया निरीक्षण
On
रामपुर: जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने जिला चिकित्सालय (महिला) का औचक रूप से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीएमएस (महिला) गैरहाजिर मिलीं। जिला महिला चिकित्सालय में हाजिरी सहित विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी ने सीएमएस (महिला) के विरुद्ध निलंबन के साथ ही कठोर कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भेजने के लिए निर्देश दिए।महिला चिकित्सालय में डॉक्टर और स्टाफ के लिए बनाए गए रोस्टर में भी अनियमितता मिली,जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है क्योंकि इससे मरीजों को बेहतर उपचार मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वार्डों में गंदी चादरें देखकर जिलाधिकारी नाराज हुए।उन्होंने सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से डॉक्टरों के आने के बारे में पूछा,जिस पर तीमारदारों ने सकारात्मक जवाब दिया और कहा कि डॉक्टर आ रहे हैं और जांच तथा जरूरी दवाएं दे रहे हैं।महिला अस्पताल के ऑपरेटिव वार्ड में एसी खराब मिला,उसे तत्काल प्रभाव से ठीक कराने और अन्य जरूरी संसाधनों को त्वरित रूप से उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एचके मित्रा,नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं
Latest News
28 Oct 2025 12:03:53
वाराणसी। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ।...
स्पेशल स्टोरी
01 Jun 2025 09:23:11
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें लोग जंगली जानवरों जैसे शेर और...
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.
