- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- Raebareli News: ट्रक-टेंपो भिड़ंत में महिला की मौत, पांच लोग घायल
Raebareli News: ट्रक-टेंपो भिड़ंत में महिला की मौत, पांच लोग घायल

रायबरेली। बांदा-बहराइच हाईवे पर सोमवार दोपहर रानीखेड़ा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतका की पहचान 52 वर्षीय चंद्रकला पत्नी परसन, निवासी भेतउवा, हैदरगढ़ (बाराबंकी) के रूप में हुई है। टेंपो के नीचे दबकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, टेंपो चालक रामप्यारे (42), यात्री मनोज पांडेय (44), नन्कई पत्नी हरीलाल, रजनी (52) और युवती मांसी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चंद्रकला को मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक डॉ. प्रेमशरण के अनुसार, घायलों में मांसी और मनोज पांडेय की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर प्राप्त होते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।