प्रयागराज: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आई टूरिस्ट बस, खलासी की मौत, कोहराम

प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत ग्रामसभा रामनगर में टूरिस्ट बस से सीतामढ़ी जा रहा खलासी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाकी लोगो को सकुशल भेज दिया गया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब चार बजे टूरिस्ट बस से लगभग 42 लोग सीतामढ़ी भदोही के लिए जा रहे थे। बस हंडिया के रामनगर गांव के पास पहुंची तभी बस के ऊपर की हाई वोल्टेज तार आ गया। खलासी बस के  ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार को हटाने के लिए बस के ऊपर चढ़ गया। वह तार को हटा रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया और झटका लगने से वह बस से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - डीजीपी मुख्यालय ने 11 डिप्टी एसपी का किया तबादला, 6 को मिली नियमित तैनाती

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र दुबे, चौकी प्रभारी बरौत विनय शुक्ला मौके पर पहुंचे और मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। मृतक कमल (35) निवासी ग्राम चोमा, 17 मोहन बड़ोदिया, जिला मालवा मध्य प्रदेश का रहने वाला था।  

बस चालक मनोहर ने बताया कि बस पर कुल 42 लोग सवार थे। सभी ग्राम सुसनेर, आगर, जिला मालवा से 28 दिसंबर को लेकर टूर पर निकला था। प्रयागराज संगम स्नान के बाद सभी सीतामढ़ी भदोही जा रहे थे। तभी यह घटना हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.