- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: मिर्जापुर हाईवे पर हाइड्रा की चपेट में आकर राहगीर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्...
Prayagraj News: मिर्जापुर हाईवे पर हाइड्रा की चपेट में आकर राहगीर की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

Prayagraj News : प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र स्थित दिघीया चौकी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर सड़क पार कर रहे एक राहगीर को तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे मार्ग पर यातायात घंटों बाधित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों और परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
करीब दो घंटे बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि वाहन और चालक की तलाश की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल है।