Ballia News : बलिया में पुलिस मुठभेड़, गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, एक फरार

बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पुलिया के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गो-तस्कर तैयब खान के पैर में गोली लग गई। वहीं उसका एक साथी सुनील यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने जानकारी दी कि भीमपुरा पुलिस टीम रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर दोनों बाइक मोड़कर खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, तो खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़े - गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली तैयब खान (40), निवासी बसारिखपुर के बाएं पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसका साथी सुनील यादव, निवासी सिकिया थाना सिकंदरपुर मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने साथियों के साथ मऊ, बलिया और आजमगढ़ जिलों से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उन्हें बिहार के करबला सिवान तक पहुंचाता था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस फरार बदमाश की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.