- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : बलिया में पुलिस मुठभेड़, गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, एक फरार
Ballia News : बलिया में पुलिस मुठभेड़, गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, एक फरार

बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा पुलिया के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गो-तस्कर तैयब खान के पैर में गोली लग गई। वहीं उसका एक साथी सुनील यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली तैयब खान (40), निवासी बसारिखपुर के बाएं पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। वहीं उसका साथी सुनील यादव, निवासी सिकिया थाना सिकंदरपुर मौके से फरार हो गया।
पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह अपने साथियों के साथ मऊ, बलिया और आजमगढ़ जिलों से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उन्हें बिहार के करबला सिवान तक पहुंचाता था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस फरार बदमाश की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।