- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- औरैया
- Auraiya News: तीन मासूमों की हत्यारी मां को फांसी, प्रेमी को उम्रकैद
Auraiya News: तीन मासूमों की हत्यारी मां को फांसी, प्रेमी को उम्रकैद

औरैया (UP News): अपने ही तीन मासूम बच्चों को सेंगर नदी में डुबोकर मारने वाली कलयुगी मां को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है, जबकि उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा दी गई है। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में दोनों को दो-दो साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (तृतीय) सैफ अहमद ने सुनाया।
पति की मौत के बाद रिश्ते ने लिया खौफनाक मोड़
कहासुनी के बाद उठाया खौफनाक कदम
प्रियंका और आशीष के बीच कहासुनी के बाद प्रियंका ने एक खौफनाक साजिश रची। वह बच्चों को ननिहाल ले जाने के बहाने घर से निकली और देवरपुर होते हुए सेंगर नदी के पुल पर पहुंची। वहां चारों बच्चों को खाने के लिए कुछ दिया, जिससे बच्चे अचेत हो गए। इसके बाद उसने एक-एक कर तीन बच्चों – आदित्य, माधव और मंगल को पानी में डुबोकर मार डाला। सबसे बड़ा बेटा सोनू किसी तरह बच निकला और पूरे मामले का गवाह बन गया।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, कोर्ट ने सुनाया फैसला
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले की गहन विवेचना के बाद चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत की गई। गुरुवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रियंका को फांसी और प्रेमी आशीष को उम्रकैद की सजा सुनाई।
यह फैसला न्याय व्यवस्था में पीड़ित मासूमों को न्याय दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।