बलिया में स्कूल चलो रैली से गूंजे प्रेरक नारे, शिक्षा के प्रति जगाई चेतना

Ballia News : ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला। शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार के नेतृत्व में स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर जन-जन को शिक्षा के महत्व का संदेश दिया।

बीआरसी बेलहरी से शुरू हुई यह जागरूकता रैली शिक्षा को घर-घर पहुंचाने के संकल्प के साथ निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों ने प्रेरक नारे लगाए—

यह भी पढ़े - CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन

‘बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा पर है सबका अधिकार’,

‘पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी है घर की’,

‘हिंदू-मुस्लिम सिख-इसाई, मिलकर के सब करें पढ़ाई’,

‘पढ़ेंगे-पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे’

और

‘अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप।’

इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने घर-घर जाकर अभिभावकों से संवाद किया और अपने बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने तथा नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया।

रैली के समापन पर बीआरसी पर एक गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने बीआरसी पर बनी हाइटेक एस्ट्रो लैब की जानकारी दी और बताया कि सभी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों को इस लैब का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि उनकी जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिले।

रैली के दौरान सुरक्षा की कमान सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उदय प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ संभाली।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत ओझा, मंत्री संतोष सिंह, एआरपी बृजेश बिहारी सिंह, जेपी सिंह, बृजेश उपाध्याय, राजीव दुबे, प्रभात सिंह, मनोज पांडेय, संजय कुमार वर्मा, राजीव मिश्र, बृजभूषण पांडेय, कुश कुमार ग्वाल, राजीव उपाध्याय, राकेश कुमार चौबे, संजीव राय, बब्बन राम, जहीर, सुमीत कुमार वर्मा, अजीत कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन बृजकिशोर पाठक ने किया। शिक्षा क्षेत्र में इस रैली ने नई चेतना का संचार किया और बाल शिक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बनाया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.