- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कुशीनगर
- Kushinagar News: ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं की कार, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 घायल
Kushinagar News: ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं की कार, भीषण हादसे में 4 की मौत, 2 घायल

Kushinagar News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-28 (फोरलेन) पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह के अनुसार, कार चालक राजेश शर्मा ने बताया कि वे शनिवार रात 10 बजे झारखंड से निकले थे और लगातार गाड़ी चला रहे थे। सुबह झपकी आने के कारण कार बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।
मृतकों की पहचान
मनोज शर्मा पुत्र अज्ञात, निवासी सिद्धार्थनगर
सुजीत जायसवाल पुत्र अज्ञात, निवासी सिद्धार्थनगर
रामकरण गुप्ता पुत्र अज्ञात, निवासी सिद्धार्थनगर
कैलाश मणि त्रिपाठी पुत्र अज्ञात, निवासी सिद्धार्थनगर
घायलों में
राजेश शर्मा पुत्र कृष्ण चंद्र शर्मा, निवासी पं. दीनदयाल नगर, सिद्धार्थनगर (कार चालक)
सुशांत शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा, निवासी पं. दीनदयाल नगर, सिद्धार्थनगर
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दो घायलों को तत्काल सीएचसी तमकुहीराज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।