- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में झुके सीएमओ, मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ ने खत्म किया धरना
बलिया में झुके सीएमओ, मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ ने खत्म किया धरना

Ballia News : लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन भी जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी आवाज बुलंद की। जिले की पीएचसी और सीएचसी में तैनात एएनएम कर्मचारियों ने अन्याय और आर्थिक शोषण के खिलाफ एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रभारी उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शशि प्रकाश राय के व्यवहार की भी तीखी आलोचना की गई। वक्ताओं ने चेताया कि यदि अधिकारी अपने रवैये में सुधार नहीं लाते, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
धरना स्थल पर राज्य कर्मचारी महासंघ बलिया, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, आयुर्वेदिक फार्माशिष्ट एसोसिएशन, एनएचआरएम संघ, कुष्ठ कर्मचारी संघ, पीडब्ल्यूडी श्रमिक संघ, पेंशनर कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, नलकूप सिंचाई संघ, पालिटेक्निक कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और समर्थन दिया।
धरना समाप्त होने से पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) सभा में स्वयं उपस्थित हुए और मांगों को स्वीकार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित आदेश शनिवार को जारी कर दिया जाएगा। वार्ता के दौरान सीएमओ ने अन्य समस्याओं पर भी ध्यान देने और समाधान का वादा किया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया। इसके बाद, सीएमओ के आश्वासन और वक्तव्य के रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही धरना समाप्त करने की घोषणा की गई।
धरना सभा को संबोधित करने वालों में ममता पाण्डेय, कलावती, नीलम, रेशमा यादव, ममता सिंह, पूनम भारती, इन्दू सिंह, चन्द्रावली, नीतू वर्मा, किरन, शारदा, रिंकू कन्नौजिया सहित अनेक कर्मचारी व नेता उपस्थित रहे।
वक्ताओं में श्रीराम प्रताप सिंह, बीएन सिंह, विजय वर्मा, अनूप कुमार सिंह, अशोक केसरी, राघवेन्द्र सिन्हा, वाईडी मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, नित्यानंद पांडेय, सत्या सिंह, विनोद मिश्र, राजेश रावत, जितेंद्र रावत, शंभू सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती बिंदुलता ने की, जबकि संचालन सुशील त्रिपाठी ने किया। धरना संयोजक सुनीता सिंह और सह संयोजक पूनम भारती एवं पुनीता मिश्रा ने सभी का आभार जताया और कहा कि यह एकता आगे भी बनी रहेगी।