Ballia News : हादसे की खबर सुनते ही महिला ने तोड़ा दम, गांव में छाया मातम

बैरिया, बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रामगढ़-सुघर छपरा के बीच शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मिट्टी लदे डंफर की टक्कर से तालिबपुर निवासी जवाहीर वर्मा (70) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और डंफर को कब्जे में ले लिया।

इसी बीच हादसे की सूचना जब गांव के ही गुप्तेश्वर गोंड की पत्नी (55) को मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंच गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी ने महिला से कह दिया कि घायल व्यक्ति उनका बेटा है। जैसे ही उन्होंने लहूलुहान अवस्था में जवाहीर वर्मा को देखा, वे सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Auraiya News: तीन मासूमों की हत्यारी मां को फांसी, प्रेमी को उम्रकैद

बताया जा रहा है कि तालिबपुर गांव के लोग बुढ़वा शिव मंदिर से जलधारा भरकर हुकुम छपरा घाट जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतका की पहचान गुप्तेश्वर गोंड की पत्नी के रूप में हुई है।

एक ही घटना में एक व्यक्ति के घायल और एक महिला की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। शोकग्रस्त परिवारों को सांत्वना देने वालों की भीड़ जुट रही है, वहीं पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.