Chandauli News : नाबालिग से गैंगरेप, गर्भवती होने पर खुला राज, तीन आरोपी गिरफ्तार

Chandauli News : चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पांच माह की गर्भवती होने के बाद परिजनों को जब शक हुआ, तब जाकर यह सनसनीखेज घटना उजागर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक युवक अभी फरार है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी इस साल फरवरी माह में सुबह-सुबह घर के बाहर सफाई कर रही थी। उसी दौरान चार युवक उसे जबरन पास के एक मकान में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसे धमकाते हुए घटना किसी से न बताने की चेतावनी दी, जिससे वह डर के मारे चुप रही।

यह भी पढ़े - गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग

हाल ही में परिजनों ने जब उसके शरीर में बदलाव देखा तो पूछताछ की। तब जाकर किशोरी ने पूरी सच्चाई बताई, जिसके बाद परिवार वालों ने थाने में तहरीर दी।

मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगनराज सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर राही पटेल, दिनेश पटेल और विकास विश्वकर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी पड़ाव क्षेत्र के रहने वाले हैं। चौथा आरोपी फिलहाल फरार है, जिसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

एसएचओ ने यह भी बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना से क्षेत्र में आक्रोश है और लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.