Prayagraj News: पत्थर से हमला कर अधेड़ की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवा में रविवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की सिर पर पत्थर जैसी वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह पुलिस को मिली, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

डीसीपी (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि मृतक की पहचान 52 वर्षीय छैला यादव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनके सिर पर किसी भारी वस्तु, संभवतः पत्थर, से वार किया गया था।

यह भी पढ़े - Lucknow News: तीन घंटे देर से पहुंचे डीएम, समाधान दिवस में फरियादियों ने जताई नाराजगी

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.