Amroha News: झपकी बना हादसे का कारण, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप समेत तीन घायल

अमरोहा। नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक को नींद की झपकी आ गई और कार सामने चल रहे कैंटर से जा टकराई।

घटना रविवार रात की है, जब उत्तराखंड के चंपावत निवासी सिंगर पवनदीप अपने साथी अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गजरौला स्थित नेशनल हाईवे पर सीओ ऑफिस के पास पहुंची, चालक को झपकी आने के कारण वाहन कैंटर से भिड़ गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर डंपर ने मारी टक्कर, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, मासूम बच्ची सुरक्षित

टक्कर इतनी भीषण थी कि पवनदीप, अजय और राहुल तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताकर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.