Ballia News: ग्राम प्रधान से मारपीट, चार लोगों पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

Ballia News: बलिया के दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनाड़ी गांव स्थित जनेश्वर मिश्रा सेतु मार्ग तिराहे पर कुछ दबंग युवकों ने ग्राम प्रधान के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस घटना में ग्राम प्रधान घायल हो गए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने बताया कि अजीत कुमार यादव, जो एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं, काम से लौटते समय पुलिस बूथ के पीछे खड़े मुरारी यादव द्वारा गाली-गलौज का शिकार हुए। अजीत ने किसी तरह घटना की सूचना दी, जिस पर प्रधान मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद दबंग युवकों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़े - Amethi News: हत्या को हादसा बताने पर भड़के परिजन, हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि विनोद पासवान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.